हाजीपुर : दोहरे हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार
सदर थाने की पुलिस ने मदारपुर चौक पर बीते 20 जनवरी को दो लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चले रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हाजीपुर. सदर थाने की पुलिस ने मदारपुर चौक पर बीते 20 जनवरी को दो लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चले रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड में मृतक के भतीजा चकैमा गांव निवासी कमल राय के पुत्र विमल कुमार ने दो लोगों को नामजद एवं कई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस इस मामले में एक आरोपित प्रिंस कुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं एक मारपीट के अन्य मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि बीते 20 जनवरी की शाम चार बजे के करीब सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक के पास मकान का निर्माण करा रहे सदर थाना क्षेत्र के चकैमा गांव निवासी विपिन राय उर्फ कारू राय तथा नगर थाना क्षेत्र के रामजीवन चौक निवासी रामानुज कुमार उर्फ छोटू की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. छोटू कुमार निर्माणाधीन मकान पर लोन के लिए भौतिक निरीक्षण करने गये थे. वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के कुतुबपुर डुमरी गांव से मारपीट मामले में काफी समय से फरार चल रहे नामजद आरोपित रामप्रवेश पासवान के पुत्र राजेश पासवान को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मदारपुर चौक पर हुए दोहरे हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित तथा मारपीट के एक अन्य मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है