hajipur news. छेड़खानी का आरोप लगाकर बाइक सवार ने किशोर को मारी गोली

औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर रोड संख्या चार के पास की घटना, बदमाशों ने की तीन राउंड फायरिंग, एक गोली विक्की के बायें पैर में घुटने के नीचे लगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:51 PM

हाजीपुर

. औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर रोड संख्या-चार के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल किशोर राजपूत नगर निवासी धर्मेंद्र पासवान का पुत्र विक्की कुमार बताया गया है. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना औद्योगिक थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर के एक पैर में गोली लगी है. घटना को लेकर किशोर के परिजनों में दहशत का माहौल है. इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल किशोर औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर रोड संख्या चार निवासी विक्की कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब अपने दो-तीन साथियों के साथ घर के पास ही बैठा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और कहने लगे कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड को छेड़ते हो. किशोर ने जैसे ही कहा कि वह किसी को नहीं छेड़ता है, बाइक की पीछे वाली सीट पर बैठे बदमाश ने पिस्टल निकाल कर तीन राउंड फायरिंग की. इनमें से एक गोली विक्की के बायें पैर में घुटने के नीचे लग गयी, जिससे किशोर घायल हो गया.

फायरिंग के बाद दोनों बदमाश पासवान चौक की तरफ फरार

बताया गया कि गोली मारने के बाद दोनों बदमाश पासवान चौक की तरफ फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गयी है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि राजपूत नगर रोड संख्या 4 के पास बदमाशों ने एक किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया था. सदर अस्पताल में घायल का फर्द बयान दर्ज करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द की बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version