hajipur news. शिलांग से 35 लाख रुपये लेकर भागने का आरोपित पेट्रोल पंप कर्मी गिरफ्तार

पटना जिले के सलेमपुर थाना के काला दियारा का रहने वाला है आरोपित कर्मी, दूसरा आरोपित राजस्थान निवासी पेट्रोल पंप मैनेजर रघुवीर सिंह की हत्या की जतायी जा रही आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:27 PM

बिदुपुर . बिदुपुर थाना के माइल के समीप से बुधवार की रात मेघालय पुलिस ने बिदुपुर पुलिस के सहयोग से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित शिलांग के एक पेट्रोल पंप से करीब 35 लाख रुपये लेकर भागने के मामले का आरोपित बताया जा रहा है. पकड़ा गया आरोपित रामश्लोक यादव पटना जिले के सलेमपुर थाने के काला दियारा गांव का रहने वाला बताया गया है. जानकारी के अनुसार शिलांग के बामन सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के मैनेजर राजस्थान निवासी रघुवीर सिंह और एक कर्मी पटना के काला दियारा निवासी रामश्लोक यादव लगभग 35 लाख रुपये लेकर बीते 15 दिसंबर को वहां से गायब हो गये थे. वहां से फरार होने के बाद दोनों का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. इस मामले में पेट्रोल पंप के संचालक संचित सुरेखा शिलांग जिले के लेतु मुखरा थाने में कांड संख्या 227/24 दर्ज करायी थी. इस मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई मो क्यूम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस से संपर्क किया था. वैशाली पुलिस दोनों के मोबाइल के टावर लोकेशन को सर्विलांस पर लेकर लगातार खंगालती रही. बताया जाता है आरोपित रामश्लोक की गिरफ्तारी के लिए मेघालय पुलिस यहां कई दिनों से कैंप कर रही थी. दो-तीन रात पटना जिले के काला दियारा के अलावा बिदुपुर थाना के दाउदनगर, माइल सहित आधे दर्जन स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की. टावर लोकेशन के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस ने बुधवार की रात आरोपित रामश्लोक यादव को बिदुपुर थाना के माइल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मैनेजर रघुवीर सिंह का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस आशंका जता रही है कि रघुवीर सिंह की हत्या कर दी गयी है. फिलहाल मेघालय पुलिस गिरफ्तार आरोपित को मेघालय ले जाने की प्रक्रिया में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version