महनार. महनार नगर के बड़ी दुर्गाजी मंदिर के उत्तर सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने की नीयत से ईंट गिराये जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग पुलिस के साथ वहां पहुंचे, तो हंगामा और बढ़ गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि काफी समय से यह रास्ता है. लोगों के आक्रोश को देखकर पुलिस उन्हें समझाकर लौट गयी. लेकिन इस मामले को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने महनार थाना को आवेदन भी दिया है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि महनार गंगा रोड में वार्ड 10 में स्थित बड़ी दुर्गा जी मंदिर के उत्तर तरफ से सार्वजनिक रास्ता है. उसे बगलगीर एवं कुछ दबंगों ने जबरन घेरने के लिए ईंट गिरायी है. मंदिर के पीछे कुंआ और कुछ लोगों का घर भी है. दुर्गा पूजा के अवसर पर इस जगह काफी लोगों की भीड़ जुटती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आवेदन देने वालों में संजीव कुमार, राज कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार सोनी, मनीष कुमार, शशिभूषण चौधरी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है