hajipur news. पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार और फर्जी कागजात पर जमानत लेने का आरोपित धराया

राघोपुर थाना की पुलिस ने रामपुर श्यामचंद, मलिकपुर व मिर्जापुर गांव से आरोपितों को दबोचा, बाइक चोरी के एक आरोपित को भी पुलिस ने पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:52 PM

राघोपुर . दिल्ली के तिहार जेल से पैरोल पर बाहर आने और कोलकाता कोर्ट से फर्जी कागजात पर जमानत लेकर फरार एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपितों को राघोपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक चोरी के मामले में भी एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार एक आरोपित तिहार जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद वापस जेल नहीं गया, जबकि दूसरा आरोपित कोलकाता कोर्ट से फर्जी कागजात पर जमानत कराकर अपने घर आया हुआ था. राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामपुर श्यामचंद, मलिकपुर व मिर्जापुर गांव में छापेमारी कर एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो व चोरी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि रामपुर श्यामचंद गांव से शिव शंकर राय उर्फ दारा सिंह को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है. शिव शंकर राय गांजा के केस में 2018 में दिल्ली की तिहार जेल से पैरोल पर घर आया था. उसके बाद वह तिहाड़ जेल नहीं गया. वहीं, मिर्जापुर गांव से पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया. पवन कुमार गांजा के केस में कोलकाता कोर्ट से फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर जमानत कराने के बाद घर आया था. कोर्ट के द्वारा प्रमाण पत्र की जांच के बाद कागजात फर्जी पाये गये. इसके बाद कोर्ट के द्वारा पवन के विरुद्ध वारंट निर्गत कर दिया गया था. उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर, मलिकपुर गांव से बाइक चोरी के आरोपित जयराम कुमार उर्फ जगन्नाथ गोप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version