hajipur news. जेल से फरार कुख्यात प्रिंस को छिपने में मदद करने वाला गिरफ्तार
एसटीएफ व गोरौल थाना की पुलिस ने करहरी पुल के समीप से किया गिरफ्तार, एसपी हरकिशोर राय ने रविवार की शाम प्रेस बयान जारी कर दी जानकारी
हाजीपुर. बेउर जेल में बंद कुख्यात प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत के फरार होने के बाद छिपने में मदद करने के आरोप में उसके एक सहयोगी को एसटीएफ व गोरौल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपित गुंजन कुमार उर्फ अभय कुमार गोरौल थाना के हुसैन खुर्द निवासी कुशेश्वर सिंह का पुत्र बताया गया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने रविवार की शाम प्रेस बयान जारी कर दी. दो सिंतबर को बेउर में जेल में बंद कुख्यात सोना लुटेरा प्रिंस कुमार को इलाज के लिए ले जाया गया था. वहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान गोरौल थाना की पुलिस को सूचना मिली कि प्रिंस को हुसैना गांव के आसपास देखा गया है एवं अपने साथ गुंजन कुमार उर्फ अभय के यहां रुका था. पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि वह प्रिंस को छिपाने के साथ-साथ उसे खाना भी दे रहा है. पुलिस ने जब छापेमारी की, तो दोनों घर से भाग निकले थे. बीते शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गुंजन को करहरी पुल के पास देखा गया है. इसके बाद गोरौल थाना की पुलिस और एसटीएफ ने करहरी पुल के समीप छापेमारी कर आरोपित गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह जेल में बंद प्रिंस कुमार से अक्सर मिलने के लिए जाता था. जब उसके मोबाइल की जांच की गयी, तो उसके प्रिंस से लगातार संपर्क में रहने और आपराधिक गतिविधि में शामिल होने का पता चला. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है