hajipur news. राहगीरों से लूटपाट करने वाला युवक गिरफ्तार, दो फरार

भगवानपुर थाना की पुलिस ने वफापुर बांथू गांव के समीप से किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:27 PM
an image

हाजीपुर . चेन स्नैचिंग व लूटपाट करने वाले एक बदमाश को भगवानपुर थाना की पुलिस ने एनएच-22 पर वफापुर बांथू के समीप से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक और मोबाइल बरामद किया है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान उसके दो साथी भाग निकले. पकड़ा गया आरोपित राहुल पासवान बिदुपुर थाना के अमेर गांव निवासी उमेश पासवान का पुत्र बताया गया है. पुलिस भाग निकले दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी गुरुवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात भगवानपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि बांथू गांव के समीप एनएच 22 के पश्चिमी लेन पर एक बाइक के साथ तीन संदिग्ध खड़े हैं और वे आने-जाने वाले राहगीरों को संदिग्ध रूप से देख रहे है. इसकी सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष पेट्रोलिंग पार्टी के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ राहगीरों से पैसा, चेन, बाइक आदि की लूटपाट और छिनतई करता है. एसपी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version