hajipur news. स्कूल में घुसकर शिक्षिका से बदसलूकी करने का आरोपित गिरफ्तार

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु साह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:43 PM

पटेढी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोरा की एक शिक्षिका के साथ विद्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार करने के मामले में बेलसर पुलिस ने बुधवार की रात एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपित बेलसर थाना के राममठ गांव निवासी रामएकबाल गिरी के पुत्र कर्णवीर गिरि को गुरुवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्ययक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बताया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु साह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि 10 दिसंबर को करीब 12.45 बजे आरोपित कर्णवीर कुमार विद्यालय पहुंचा. विद्यालय पहुंचने के बाद उसने वर्ग कक्ष में एक शिक्षिका के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपित ने शिक्षिका का हाथ पकड़ कर उसके साथ हाथापाई की. इस दौरान उसने शिक्षिका का मोबाल छीनने का भी प्रयास किया था. यह देख बच्चों ने शोच मचाना शुरू कर दिया. बच्चों का शोर सुनकर बीच-बचाव को आये अन्य शिक्षक-शिक्षिका के साथ भी आरोपित ने दुर्व्यवहार किया. इसके बाद आरोपित विद्यालय से भाग निकला था. बुधवार की रात इस कांड के प्रथम जांचकर्ता सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version