hajipur news. स्कूल में घुसकर शिक्षिका से बदसलूकी करने का आरोपित गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु साह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी
पटेढी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोरा की एक शिक्षिका के साथ विद्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार करने के मामले में बेलसर पुलिस ने बुधवार की रात एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपित बेलसर थाना के राममठ गांव निवासी रामएकबाल गिरी के पुत्र कर्णवीर गिरि को गुरुवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्ययक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बताया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु साह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है