12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही बरतने वाले सेक्टर पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

माहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को लोकसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र की बूथों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके कर्तव्यों की जानकारी दी गयी. साथ हीं सभी बूथों को भ्रमण कर बूथ पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा लेने का निर्देश दिया गया.

हाजीपुर. समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को लोकसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र की बूथों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके कर्तव्यों की जानकारी दी गयी. साथ हीं सभी बूथों को भ्रमण कर बूथ पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा लेने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से सीख-समझ लेने की बात कही. आधी-अधूरी जानकारी लेकर फील्ड में नहीं जाने, मतदान प्रक्रिया को बारीकी से समझने तथा अपने दायित्व पर ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि अभी समय है जो जानकारी लेनी है ले लीजिए बाद में कार्य में लापरवाही होने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीडीओ और सीओ को सभी बूथ पर भ्रमण कर लेने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शेड, रोशनी, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बीएलओ के साथ बैठक करने, मतदाताओं से मिलने और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. नगर क्षेत्र में मतदान पर्ची वितरण का कार्य नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी स्तर से कराने, प्रत्येक वोटर तक मतदान पर्ची ससमय पहुंचाने आदि की जानकारी दी. बैठक में एडीएम विनोद कुमार सिंह, एडीएम (आपदा), उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी और सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार रिंकू, कौसर परवेज खान, जाहिद आलम आदि उपस्थित थे.

इवीएम और फॉर्म 12 डी भरने की दी गयी जानकारी

बैठक के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान इवीएम में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो और इसके कारण चुनाव कार्य बाधित नहीं हो इसके लिए विशेष जानकारी दी गयी. अपने संबंधित बूथों को निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी और इवीएम ले जाने और लाने के लिए सामान्य और वैकल्पिक रूट चार्ट बना लेने का निर्देश दिया गया. वहीं 85 वर्ष की आयु पार कर चुके और मतदान केंद्र पर पहुंचने में अक्षम मतदाताओं के लिए फाॅर्म 12 डी भरने की जानकारी दी गयी. वहीं हर गतिविधियों से अपडेट रहने के लिए इएलई ट्रेसेस एप की जानकारी दी गयी. जिस पर अक्षांश और देशांतर के साथ बूथों की जानकारी अपडेट की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें