हाजीपुर. दुर्गापूजा के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी. विभिन्न चौक-चौराहा व पूजा पंडाल के पास श्रद्धालुओं की सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया है. मालूम हो कि गुरुवार सप्तमी को संध्या समय सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां दुर्गा के पट खुल जायेंगे. वहीं, 11 अक्तूबर शुक्रवार को महाअष्टमी एवं महानवमी तथा 12 अक्तूबर शनिवार को विजयादशमी है. इसलिए उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. दुर्गापूजा के अवसर पर जिला में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 426 स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दुर्गापूजा के अवसर पर समाहरणालय में नौ से 13 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
दुर्गापूजा के दौरान असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व नफरत फैलाने की कोशिश करते पाये जाने आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम और एसपी ने पदाधिकारियों को अपने आसूचना तंत्र को सुदृढ़ करने व उचित समय पर उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया, सरपंच आदि की भी सहायता लेने को कहा गया है.
कंट्रोल रूम से ली जायेगी पल-पल की जानकारी
डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में होंगे. दुर्गापूजा के अवसर पर हाजीपुर, समाहरणालय में नौ से 13 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका लैंडलाइन नंबर 06224-260220 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला पीजीआरओ राखी केसरी रहेंगे. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक को जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल मुख्यालय में एक-एक नियंत्रण कक्ष खोलकर उसमें दंडाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. अग्निशाम पदाधिकारी को अग्निशाम दस्ता की एक यूनिट की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में नौ से 13 अक्तूबर तक करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है