देह व्यापार के आरोप में शहर के तीन होटलों को प्रशासन ने किया सील
नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप तीन होटलों को देह व्यापार को बढ़ावा देने के आरोप में सील कर दिया गया है.
हाजीपुर.
नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप तीन होटलों को देह व्यापार को बढ़ावा देने के आरोप में सील कर दिया गया है. डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर तैनात दंडाधिकारी हाजीपुर सीओ अंजली कुमारी की मौजूदगी में नगर थाना की पुलिस ने तीनों होटलों को सील कर दिया गया. होटल सील करने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था. मालूम हो कि नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास स्थित होटलों में होटल व्यवसाय के आड़ में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस एवं क्यूआरटी की टीम ने बीते 12 जून को एसके होटल, होटल ड्रीम एवं ब्लू हैवेन होटल में सघन छापेमारी की थी. जिसमें एक होटल के मैनेजर समेत 26 महिला-पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार सभी महिला-पुरुष समेत होटल के मालिक एवं मैनेजर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों होटलों को सील करने के लिए डीएम से अनुशंसा की थी. इसके बाद डीएम ने होटल को सील करने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में हाजीपुर सीओ अंजली कुमारी को निर्देश दिया था. वरीय अधिकारी के निर्देश पर नगर थाना के एसआइ कृष्णदेव खटैत पुलिस टीम के साथ स्टेशन चौक स्थित तीनाें होटलों को सील कर दिया. पुलिस इस मामले में फरार होटल संचालकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.ट्रक पर एसी के पीछे छिपा कर रखा पांच कार्टन विदेशी शराब जब्त : बिदुपुर.
बिदुपुर बाजार के समीप एक कंटेनर से मद्य निषेध विभाग के मुख्यालय की टीम ने पांच कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. साथ ही मौके से ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. शराब की कार्टन को एयर कंडीशनर के पीछे छुपा कर रखा गया है. गिरफ्तार रमेश कुमार समस्तीपुर जिला अंर्तगत पटोरी थाने के बघरा मोहनपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. जानकारी के अनुसार बिदुपुर बाजार के समीप खड़े कंटेनर पर संदेह होने पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने उसकी तलाशी ली. जांच के दौरान पांच कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया. जांच के क्रम में यह बात भी सामने आयी कि धंधेबाज पुलिस को धोखा देने के लिए कंटेनर से एयर कंडीशनर के पीछे शराब की कार्टन को छिपा कर रखते थे, ताकि बाहर से देखने पर ऐसा लगे कि कंटेनर से एयर कंडीशन ढुलाई की जा रही है. पुलिस ने मौके से रमेश कुमार नमक ड्राइवर सह मालिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पकड़े गये चालक के पास से लगभग एक दर्जन एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है