Hajipur News : एमओ की जांच के बाद बदला गया कीड़ायुक्त चावल

पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में पीडीएस दुकानदारों को सड़े-गले चावल की आपूर्ति की जा रही है. मंगलवार को मिश्रौलिया पंचायत के डीलर उमेश मिश्रा की दुकान पर कीड़ायुक्त तथा सड़े हुए चावल की आपूर्ति की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:38 PM

पटेढ़ी बेलसर.

पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में पीडीएस दुकानदारों को सड़े-गले चावल की आपूर्ति की जा रही है. मंगलवार को मिश्रौलिया पंचायत के डीलर उमेश मिश्रा की दुकान पर कीड़ायुक्त तथा सड़े हुए चावल की आपूर्ति की गयी. डीलर ने जब इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार से की, तो जांच के लिए मौके पर पहुंच गये. जब चावल की जांच की तो मामला सत्य पाते हुए सहायक गोदाम प्रबंधक से चावल को लौटाते हुए बढ़िया क्वालिटी के चावल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. एमओ ने स्वयं अफजलपुर गांव स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में सड़ा हुआ तथा कीड़ायुक्त चावल पाया. मालूम हो कि बीते दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में भी मिश्रौलिया पंचायत के तीन डीलरों के यहां सड़े-गले चावल की आपूर्ति की गयी थी. मुख्यमंत्री की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को देखते हुए उक्त तीनों डीलरों को अधिकारियों ने चावल बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा सोमवार को संपन्न होने के बाद भी चावल को बदलने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मंगलवार की सुबह गोदाम खुलते ही पुन: डीलरों के यहां सड़े हुए चावल की आपूर्ति शुरू कर दी गयी. बताया जाता है कि इस मामले में तत्कालीन एमओ सबिता कुमारी ने एसडीओ को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए चावल वापस करते हुए गुणवत्तापूर्ण चावल उपलब्ध कराने की मांग की थी. वहीं, एमओ विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को जांच की गयी, तो घटिया और कीड़ायुक्त चावल पाया गया. उसको रिप्लेस कर दिया गया है. वहीं, पूर्व में उठाव करने वाले डीलरों की चावल वापसी पर एमओ ने कहा कि उनका भी चावल बदला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version