21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी शिक्षक-शिक्षिका पर कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने खोला स्कूल का ताला

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मध्य विद्यालय, नयागांव में बीते बुधवार की शाम एक शिक्षक की पत्नी ने स्कूल पहुंच कर एक शिक्षिका का सिर फोड़ दिया था. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी थी.

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मध्य विद्यालय, नयागांव में बीते बुधवार की शाम एक शिक्षक की पत्नी ने स्कूल पहुंच कर एक शिक्षिका का सिर फोड़ दिया था. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी थी. गुरुवार की सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो ग्रामीणों ने ताला खोलने से मना कर दिया. मध्याह्न करीब 12 बजे इसकी सूचना पर बीडीओ प्रिया कुमारी एवं बीइओ अवधेश कुमार विद्यालय पहुंचे. उनके पहुंचते ही ग्रामीणों ने स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की मांग की. इस घटना के जिम्मेदार शिक्षक और शिक्षिका पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीणों के शांत होने के बाद स्कूल का ताला खोला गया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मिथिलेश कुमार राय और रंकिता कुमारी के व्यवहार के कारण विद्यालय की पूरी व्यवस्था प्रभावित है. इन दोनों का आचरण शिक्षक लायक नहीं है. इसका सीधा असर विद्यालय की व्यवस्था व शैक्षणिक गतिविधि पर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विद्यालय में पदस्थापित गार्ड के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की. बताया गया कि घटना को लेकर विद्यालय की एचएम प्रेमशिला कुमारी ने बीइओ से लिखित शिकायत भी की है, जिसमें मिथिलेश कुमार राय और रंकिता कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इन दोनों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. तालाबंदी की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में देसरी थाने की पुलिस के साथ चांदपुरा, सहदेई एवं महनार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. इस संबंध में बीइओ अवधेश कुमार ने बताया कि मिथिलेश कुमार राय एवं रंकिता कुमारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें