hajipur news. गांधी सेतु पर ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत
मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के तैयबपुर गांव निवासी 57 वर्षीय राम नरेश राय के रूप में हुई है, सूचना पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हाजीपुर
. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पाया संख्या-चार के पास अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के तैयबपुर गांव निवासी 57 वर्षीय राम नरेश राय के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.सेतु का पूर्वी लेन कुछ देर के लिए जाम
: जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह महनार थाना क्षेत्र के तैयबपुर गांव निवासी रामनरेश राय अपनी बाइक से ड्यूटी करने पाटलीपुत्र पटना जा रहे थे. जैसे ही वह गांधी सेतु के पाया संख्या-चार के पास पहुंचे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान उन्हें रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद पुल पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसकी वजह से थोड़ी देर के लिए सेतु का पूर्वी लेन जाम हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि अधेड़ पाटलीपुत्र स्थित किसी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. ड्यूटी जाने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि गांधी सेतु के पाया संख्या चार के पास किसी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया था. इससे उसकी मौत हो गयी थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनाें को सौंप दिया गया है. इस मामले में परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है