सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का मकान नहीं देने पर होगा आंदोलन
वैशाली प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा माले ने हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन किया
वैशाली. वैशाली प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा माले ने हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान 72000 रुपये सालाना से कम आय वालों को लघु उद्यमी योजना से एक मुश्त दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता, ऑफलाइन आवेदन के आधार पर आय प्रमाण पत्र बनाने, पशुपालन को भी लघु उद्यमी योजना में शामिल करने, वास के लिए सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने की मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद बीडीओ-सीओ को ज्ञापन भी सौंपा.
भाकपा माले नेता पूर्व पंचायत समिति सदस्य भरत पासवान की अध्यक्षता एवं बच्चा बाबू के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने 72000 सालाना से कम आय वाले गरीबों को दो-दो लाख रुपये सहायता करने का वादा किया है, लेकिन आय प्रमाण पत्र बनाने में अंचलाधिकारी आनाकानी कर रहे हैं. गांव में शिविर लगाकर ऑफलाइन आवेदन के आधार पर आय प्रमाण पत्र देने कि उन्होंने मांग की. वादा के मुताबिक सभी गरीबों को पांच डिसमिल वास की जमीन और पक्का मकान नहीं देने पर अक्टूबर में और बड़े आंदोलन का उन्होंने ऐलान किया. सभा को भरत पासवान और बच्चा बाबू के अलावा भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य राम पारस भारती एवं प्रेमा देवी, किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, माले नेता पूर्व मुखिया रामचंद्र राय, सरोज कुमार पासवान, हरेंद्र राम, नूतनशर्मा, चंद देवी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है