लॉकडाउन की अवधि बढ़ते ही सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित

हाजीपुर : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार और लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाये जाने की पीएम की घोषणा के बाद रेलवे ने सभी प्रकार की ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आम लोगों के स्वास्थ्य हित के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 12:25 AM

हाजीपुर : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार और लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाये जाने की पीएम की घोषणा के बाद रेलवे ने सभी प्रकार की ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आम लोगों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि आगामी तीन मई तक सभी मेल, एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित), पैसेंजर, कोलकाता मेट्रो तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.

उन्होंने बताया कि रद्द की गयी ट्रेनों का टिकट ले चुके यात्रियों को पूर्ण किराया वापस किया जायेगा. स्थिति सामान्य होने पर जब भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया जायेगा, इसकी सूचना नियत समय पर दी जायेगी. सीपीआरओ ने बताया कि अगले आदेश तक अग्रिम आरक्षण भी स्थगित रहेगा. पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए वर्तमान में कई मालगाड़ियों का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version