Hajipur News:मिड डे मील के अंडे की हेराफेरी का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
लालगंज प्रखंड क्षेत्र की रिखर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के महादलित टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिखर में शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड क्षेत्र की रिखर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के महादलित टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिखर में शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग प्रधानाध्यापक पर बच्चों को मिड डे मील में मिलने वाले अंडा की हेराफेरी करने का आरोप लगा रहे थे. वहीं प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों के इस आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है. इस दौरान बिपिन कुमार, अनिल राम, संतोष कुमार, विकास कुमार, सूरज कुमार, अर्जुन कुमार, जितेंद्र बैठा, विकास ठाकुर, वार्ड सदस्य चंदन राम वार्ड सदस्य फुला मांझी, रंजीत मांझी, दुलारी देवी आदि प्रधानाध्यापक पर बीते शुक्रवार को मिड डे मील में भेजे गये अंडे की चोरी करने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि बीते शुक्रवार को बच्चों के एमडीएम में भोजन के साथ अंडा भी देना था. लेकिन मिड डे मील की गाड़ी स्कूल गेट पर आने से पहले ही प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल के पीछे जाकर एमडीएम के कर्मी से झोला में दर्जनों अंडा अपने लिए निकलवा लिया. बताया जाता है कि इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिड डे मील में बच्चों को दिया जाने वाला अंडा प्रधानाध्यापक द्वारा अलग रख लिए जाने की वजह से शुक्रवार को दर्जनों बच्चों को मिड डे मील के साथ अंडा नहीं मिला था. ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली घटना नहीं है बल्कि आये दिन इस तरह की घटना घटित होती रहती है. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है.
आरोप बेबुनियाद :
प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार उर्फ रूपन सहनी ने बताया कि मिड डे मील में शुक्रवार को कुल 210 अंडे मिले थे, जबकि स्कूल छात्र-छात्राओं की संख्या 220 थी. बच्चों की उपस्थिति के अनुसार अंडे कम पड़ गये थे. इस वजह से वे एमडीएम कर्मी से खुद 10 अंडे लेने गये थे. इसी दौरान किसी ने अंडा लेने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जबकि एमडीएम कर्मी से 10 अंडे लेने के बाद रसोइया से उन्होंने बच्चों में उसे बंटवाया था. प्रधानाध्यापक ने अपने ऊपर लगे आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद व गलत बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है