hajipur news. दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

सूचना पर जब विवाहिता के मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो घर के सभी सदस्य फरार थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:43 PM

जंदाहा . महिसौर थाना क्षेत्र के अमथमा गांव में दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने की शिकायत पुलिस से की गयी है. इस मामले में मृतका निशु कुमारी के पिता महुआ थाना के मंसूरपुर मिल्की निवासी शंकर पासवान ने महिसौर थाना के अमथमा निवासी राजू पासवान, हीरा पासवान, हीरा पासवान की पत्नी, गोविंद पासवान, शिबू पासवान, सुधा पासवान, मिथुन पासवान, मनीषा कुमारी एवं समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के बसही भिंडी निवासी वीरेंद्र पासवान एवं मनीष पासवान के विरुद्ध महिसौर थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दो वर्ष पूर्व हुई थी हत्या

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व अमथमा निवासी हीरा पासवान के पुत्र राजू पासवान के साथ की थी. शादी में उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपये नकद भी दिये थे. उसके बावजूद उसका दामाद राजू पासवान दहेज में बाइक के लिए बराबर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करता था. साथ ही बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी पुत्री की हत्या कर देने की धमकी दी जाती थी. आरोप है कि कि बीते गुरुवार की सुबह उसकी पुत्री ने भाभी से मोबाइल पर बात कर बताया था कि ससुराल वाले उससे विवाद कर रहे हैं. आरोप है कि सभी आरोपितों ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी. इसकी सूचना पर जब वह पुत्री के ससुराल पहुंचे, घर के सभी सदस्य फरार थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version