एंबुलेंस चालकों ने की 18 से हड़ताल पर जाने की घोषणा
हाजीपुर. सात सूत्री मांगों के समर्थन में 102 एंबुलेंस चालकों ने आगामी 18 जून से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
सात सूत्री मांगों के समर्थन में 102 एंबुलेंस चालकों ने आगामी 18 जून से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इस संबंध में बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) शाखा 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की ओर से पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना के प्रबंधक को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन की प्रतिलिपि सिविल सर्जन, डीएम, एसपी, लेबर सुपरिटेंडेंट व कंपनी के निदेशक को भी भेजी गयी है. ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि संस्था के द्वारा लिखित समझौता का पालन अभी तक नहीं किया गया है. उनकी नैतिक मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. संघ के पदाधिकारियों ने पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड 27 जुलाई, 2023 को एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ हुए समझौता पत्र का पालन करने, राज्य स्वास्थ्य समिति एवं पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए एग्रीमेंट के अनुसार सभी 102 कर्मचारी को सारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही कहा है कि सेवा प्रदाता की ओर से ज्वाइनिंग लेटर, आइकार्ड, वेतन पर्ची अभी तक नहीं दी गयी है. संघ का कहना है कि 17 जून तक एंबुलेंस सेवा प्रदाता एवं वैशाली जिले के कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वे सभी 18 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है