पुलिस की वर्दी पहने बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया के भतीजे के अपहरण का किया प्रयास

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया पंचायत के मुखिया के भतीजे का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया. रात्रि गस्ती में तैनात पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी. परिजनों व पुलिस की सक्रियता देख बदमाश ने किशोर को रामाशीष चौक पर छोड़कर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 11:10 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया पंचायत के मुखिया के भतीजे का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय लोगों के शोर मचाने एवं पुलिस की सक्रियता से बच्चा सकुशल बच गया. इस मामले में किशोर के परिजन ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम दौलतपुर देवरिया पंचायत के सैदपुर रजौली गांव निवासी विनोद कुमार यादव का 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार अपने चचेरे भाई के साथ स्कूटी से गांव स्थित चौक से कुछ सामान लाने गया था. बताया गया कि सामान लेकर लौटने के दौरान पुलिस की वर्दी पहने महुआ की तरफ के आए एक बदमाश ने जबरदस्ती आदित्य को स्कूटी से खींच कर बाइक पर बैठा लिया. बदमाशों ने दोनों से मोबाइल भी छीन लिया और आदित्य को लेकर भाग निकले. उसके चचेरे भाई सीमांत कुमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चे के अपहरण का शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने तत्काल अपराधी का पीछा करना शुरू कर दिया.

किशोर को रामाशीष चौक पर छोड़कर फरार हुये बदमाश

इसी दौरान रात्रि गस्ती में तैनात पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी. परिजनों एवं पुलिस की सक्रियता देख बदमाश ने किशोर को रामाशीष चौक पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे परिजन बच्चे को लेकर सदर थाना पहुंचे जहां शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच जुट गई है. आदित्य दौलतपुर देवरिया पंचायत के मुखिया शिवशंकर राय उर्फ बच्चा बाबू का भतीजा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका नंबर बंद आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version