16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नगर थाने के हाजीपुर-सोनपुर रेलखंड पर जौहरी बाजार अंडर पास के ऊपर ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय पंछी लाल साह बताया गया है.

हाजीपुर.

नगर थाने के हाजीपुर-सोनपुर रेलखंड पर जौहरी बाजार अंडर पास के ऊपर ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय पंछी लाल साह बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच कर उसके जेब से बरामद पर्ची से उसकी पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार अंडर पास के ऊपर सोनपुर गांव निवासी वृद्ध पंछी लाल साह रेलवे ट्रैक पर बैठा था. इसी दौरान ट्रेन आ गयी. जिससे उसके चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. लोगों की सूचना पर हथसारगंज ओपी प्रभारी सोनू कुमार के साथ नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने उसके पास से बरामद पर्ची पर लिखे उसके भांजे के मोबाइल नंबर से संपर्क कर मृतक की पहचान की तथा इसकी जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. बताया गया कि वृद्ध मंदबुद्धि था. वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-राेकर बुरा हाल था. इस संबंध में हथसारगंज ओपी प्रभारी ने बताया कि जौहरी बाजार अंडर पास के ऊपर किसी ट्रेन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. मृतक सोनपुर का रहने वाला बताया गया है. परिजनों को सूचना दी गयी थी. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें