हत्या मामले की आरोपित आंगनबाड़ी सेविका गिरफ्तार

जंदाहा थाना क्षेत्र के हसनपुर बुर्जुग गांव में एक सप्ताह पूर्व एक युवक की पीट-पीट कर की गयी हत्या के मामले में नामजद महिला आरोपित आंगनबाड़ी सेविका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला हसनपुर बुजुर्ग गांव निवासी अविनाश पासवान की पत्नी सीमा देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 280 की सेविका बताई गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:05 PM
an image

अरनिया (जंदाहा). जंदाहा थाना क्षेत्र के हसनपुर बुर्जुग गांव में एक सप्ताह पूर्व एक युवक की पीट-पीट कर की गयी हत्या के मामले में नामजद महिला आरोपित आंगनबाड़ी सेविका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला हसनपुर बुजुर्ग गांव निवासी अविनाश पासवान की पत्नी सीमा देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 280 की सेविका बताई गयी है. सीमा एसबीआई की जंदाहा शाखा से राशि निकासी करने आई थी, उसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बैंक में पैसा निकासी करने के दौरान बैंक में अपनी ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने महिला की पहचान कर सूचना जंदाहा पुलिस को दी. हालांकि महिला चौकीदार से बचकर बैंक से राशि निकासी कर निकल गयी थी. लेकिन पुलिस ने महिला को मुनेश्वर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि बीते 15 मई को हसनपुर बुजुर्ग निवासी उमेश पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान को पड़ोसियों ने मारपीट के दौरान पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. मृतक के पिता ने अपने पड़ोसी सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि उनका पुत्र अर्जुन पासवान का बीते 3 वर्ष से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. पड़ोसी उसे पागल कह कर मजाक किया गया था. इसी बात को लेकर उसने थप्पड़ चला दिया था. उसी के आक्रोश में सभी आरोपियों ने एक राय कर उनके पुत्र को पीट-पीट कर हत्या कर दिया. उनके मृत पुत्र को गांव स्थित विषहर स्थान के पास चबूतरा पर छोड़कर सभी आरोपी भाग निकले. घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने हत्या मामले के एक नामजद महिला आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपित फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version