हाजीपुर. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वाधान में आठ मार्च को हाजीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार की सचिव रितु कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के प्रकोष्ठ में किया गया. बैठक में अरुण कुमार सिंह नोडल पदाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के साथ-साथ सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खनन विभाग के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, कारखाना विभाग के अधिकारी, दूरसंचार विभाग के अधिकारी, माप तौल विभाग के अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी, नगर निगम के सिटी मैनेजर, नीलाम पत्र विभाग के कर्मी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. प्राधिकार की सचिव ने सभी से अपने विभागों से संबंधित वाद के निष्पादन के साथ-साथ लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराने के लिए प्रेरित करने और इसका प्रचार-प्रसार करने की अपील की, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वाद का निष्पादन कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है