मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए एक जुलाई से करें आवेदन

सरकारी योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार शुरू कर अपना खुद का उद्यम स्थापित करने को इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों की इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने वाली है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:49 PM

हाजीपुर. सरकारी योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार शुरू कर अपना खुद का उद्यम स्थापित करने को इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों की इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने वाली है. सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है. अभ्यर्थी एक जुलाई से 31 जुलाई तक विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस योजना के तहत नया उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. जिसमें सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. बताया गया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक कागजात के साथ पोर्टल खुलने के बाद एक जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदन करेंगे. विभाग पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की जांच कर स्वीकृति देगी. इस योजना का लाभ बिहार के 18 से 50 वर्ष के इंटर पास युवक और युवतियां को मिलेगा. आवेदक के पास उद्यम रजिस्ट्रेशन और बैंक खाता होना अनिवार्य है.

आवेदन के लिए आवश्यक कागजात

आधार कार्डपैन कार्डनिवास प्रमाणपत्रआय प्रमाणपत्र

जाति प्रमाणपत्रशैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रउद्यम प्रमाणपत्र

हस्ताक्षरकैंसिल चेक

बैंक खाते का विवरणपासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबर

योजना के तहत मिलने वाला लाभ :

चयनित अभ्यर्थियों को परियोजना लागत (प्रति इकाई) के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये का लोन की स्वीकृति दी जायेगी. जिसमें 50 प्रतिशत अधिकतम पांच लाख रुपये सरकार अनुदान देगी. वहीं 50 प्रतिशत राशि ब्याज मुक्त रहेगी. जिसे सात वर्षों के 84 आसान किस्तों में अदा करना है. इस योजना के तहत केवल नए उद्योग की स्थापना के लिए लाभ दिया जायेगा.

ऑटो की ठोकर से पिता-पुत्र घायल : महुआ.

महुआ थाना क्षेत्र के देसरी रोड में दशरथ चौक के समीप तेज रफ्तार एक ऑटो ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार के जंदाहा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी कैलाश सिंह अपने पुत्र सत्यम कुमार के साथ शुक्रवार को हाजीपुर से इलाज कराकर घर लौट रहा था. उसी दौरान देसरी रोड में दशरथ चौक के समीप तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version