Hajipur News : रैयतों को 18 करोड़ मुआवजा राशि भुगतान की मिली स्वीकृति

भारत माला परियोजना के तहत अदलबारी-मानिकपुर एनएच 139 डब्लू के निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्य तथा रैयतों के मुआवजा भुगतान के लगाये गये विशेष कैंप में पिछले चार दिनों के दौरान करीब चार सौ से अधिक रैयतों ने आवेदन जमा कराये. वहीं शिविर में करीब 18 करोड़ की राशि की मुआवजे के लिए स्वीकृति दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:12 PM

हाजीपुर. भारत माला परियोजना के तहत अदलबारी-मानिकपुर एनएच 139 डब्लू के निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्य तथा रैयतों के मुआवजा भुगतान के लगाये गये विशेष कैंप में पिछले चार दिनों के दौरान करीब चार सौ से अधिक रैयतों ने आवेदन जमा कराये. वहीं शिविर में करीब 18 करोड़ की राशि की मुआवजे के लिए स्वीकृति दी गयी है. डीएम के निर्देश पर लालगंज प्रखंड में चार और पांच सितंबर को तथा वैशाली प्रखंड में छह और सात सितंबर को विशेष कैंप आयोजित किया गया था. भू-अर्जन व रैयतों के मुआवजा भुगतान के लिए वैशाली प्रखंड में लगाये गये शिविरों का शनिवार को डीएम यशपाल मीणा ने निरीक्षण किया और पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने पंचायत भवन, भगवानपुर रत्ती, मध्य विद्यालय, मानपुरा तथा एमटीएस हाइस्कूल का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान डीएम ने वैशाली सीओ और राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि वे रैयतों से आवेदन प्राप्त करने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएं तथा भगवानपुर रत्ती पंचायत में पुनः कैंप आयोजित करें. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कुमार अनुज, एसडीएम हाजीपुर रामबाबू बैठा, वैशाली के सीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि बीते सोमवार को डीएम ने एनएच-139 (डब्लू) परियोजना अंतर्गत अदलवारी के 18.077 किलाे मीटर से माणिकपुर 35.00 किलो मीटर तक एनएच निर्माण को लेकर अर्जनाधीन जमीन के भू-अर्जन कार्य में और तेजी लाने एवं रैयतों के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए कैंप आयोजित करने का निर्देश एनएचएआइ व पीआइयू पटना को दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version