hajipur news. प्रशासन की सख्ती से 10 दिनों में 121 प्वाइंट नीचे आया शहर का एक्यूआइ, पर हवा अब भी खतरनाक

312 रिकॉर्ड किया गया हाजीपुर का एक्यूआइ, 10 दिनों पहले 433 था, प्रदूषित शहरों की सूची में हाजीपुर पहले स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर चला गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:26 PM

हाजीपुर

. शहर की खराब होती हवा की सेहत व बढ़ते वायु प्रदूषण पर प्रभावी तरीके से कंट्रोल करने के लिए किये जा रहे प्रशासनिक प्रयासों का धीरे-धीरे असर दिखने लगा है. दस दिन पहले तक देश की सबसे प्रदूषित शहर में शामिल हाजीपुर के एक्यूआइ लेवल में पिछले एक हफ्ते में काफी सुधार आया है. दस दिन पहले तक हाजीपुर शहर का एक्यूआइ लेवल 433 के करीब था, लेकिन वायु प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए उठाये गये सकारात्मक कदम की वजह से एक्यूआइ लेवल में लगातार सुधार हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) व नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हाजीपुर शहर का एक्यूआइ लेवल 312 रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदूषित शहरों की सूची में हाजीपुर पहले स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर चला गया है. हालांकि अभी भी हाजीपुर का वायु प्रदूषण रेड जाने में है. वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद जिला प्रशासन, नगर परिषद व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक्टिव मोड में दिख रहा है. प्रदूषण के बढ़ते कारणों की पहचान करने के साथ-साथ इस पर प्रभावी तरीके से काबू पाने की कवायद चल रही है. धूल के गुबार न उड़े इसके लिए सड़क निर्माण वाले स्थल, रेत व मिट्टी के ढेर तथा सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. पिछले कई दिनों से जल रहे कूड़े-कचरे को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया जा रहा है. कूड़ा-कचरा खुले में फेंकने व उसे जलाने वाले पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. 14 प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. खुले में कूड़ा-कचरा फेंकने व जलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. ड्रोन से इस पर नजर रखी जा रही है. डीएम-एसपी के स्तर पर इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. प्रदूषण नियंत्रण के लिए तैनात पदाधिकारियों से रोजाना उनके स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए किये गये कार्यों की रिपोर्ट भी ली जा रही है.

सात दिनों का एक्यूआइ लेवल

25 नवंबर- 31224 नवंबर- 34923 नवंबर- 35722 नवंबर- 39021 नवंबर- 404

20 नवंबर- 41819 नवंबर- 404

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version