21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार

हाजीपुर. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को हाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है.

हाजीपुर. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को हाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया मुन्ना भाई बेलसर थाना के मझौली गांव का रहने वाला बताया गया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को सिपाही भर्ती की परीक्षा के दौरान नगर थाना के सांचीपट्टी तंगौल रोड स्थित एमपीएस एकेडमी परीक्षा केंद्र से परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. पकड़ा गया आरोपित सुमन कुमार पटेढ़ी बेलसर थाना के मझौली गांव निवासी विजय सिंह का पुत्र बताया गया है. बताया जाता है कि आरोपित परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर न सिर्फ परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने में सफल रहा बल्कि परीक्षा में शामिल भी हो गया था. लेकिन सिग्नेचर व थंब इंप्रेशन के मिलान के दौरान वह पकड़ा गया. पकड़ा गया आरोपित नालंदा जिले के बिहार थाना के नकटपुरा निवासी द्वारिक यादव के पुत्र मंटू कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. केंद्राधीक्षक की सूचना पर नगर थाना के एसआई यशवंत मिश्रा पुलिस टीम के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना पर पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि आरोपित के पिता से भी बेलसर में पुलिस पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में केंद्राधीक्षक ने पुलिस को आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें