hajipur news. ड्रग्स की तस्करी में युवक को फंसाने की साजिश रचने वाला एएसआइ गिरफ्तार
बिदुपुर थाना में पदस्थापित था गिरफ्तार एएसआइ शिवशंकर यादव, जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले की जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को निर्देश दिया था
हाजीपुर . मादक पदार्थ के तस्कर से मिलकर एक निर्दोष युवक को कोटा(मादक पदार्थ) की तस्करी में फंसाने की साजिश रचने के आरोपित बिदुपुर थाने के एएसआइ शिवशंकर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस बयान जारी कर दी है. छह अक्टूबर को एएसआइ एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना पहुंचे और जानकारी दी कि उसके पास से 29 डिब्बी कोटा बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने जब एएसआइ से मादक पदार्थ जब्त करते समय साक्ष्य के तौर पर वीडियो बनाने के संबंध में जानकारी मांगी, तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने एसपी को दी थी. जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले की जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को निर्देश दिया था. बालाटांड़ गांव में हुई मारपीट से जुड़ा है मामला जांच के दौरान पता चला कि थाना क्षेत्र के बालाटांड़ गांव में दो अगस्त को पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी मामले में एक पक्ष के आरोपित रवि कुमार को बचाने तथा दूसरे पक्ष के आरोपित सुभाष पासवान को फंसाने के लिए विपिन राय ने केस के आइओ एएसआई शिवशंकर यादव को बिदुपुर स्टेशन रोड में पुलिया के पास मादक पदार्थ दिया था. यह मामला वरीय अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने आरोपित एएसआइ को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. एसपी के निर्देश पर एएसआइ तथा आरोपित विपिन राय को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है