हाजीपुर
. बिहार में पहली बार हो रही वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी की गौरव यात्रा रविवार को हाजीपुर पहुंची. यहां समाहरणालय परिसर में गौरव यात्रा के पहुंचने पर डीएम-एसपी ने गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया. समाहरणालय सभागार में आयोजित ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम में डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं हॉकी इंडिया की ओर से आयोजित वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी पहली बार बिहार कर रहा है. इस चैंपियनशिप का आयोजन राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह और भी गौरव की बात है कि ट्रॉफी की वर्तमान विजेता भारत ही है. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राज्य के सभी 38 जिलों में निकाली जा रही गौरव यात्रा में ट्रॉफी को दिखायी जा रही है. यह ट्रॉफी फिर से भारत ही जीते हमारा लक्ष्य होना चाहिए. चाहे कोई भी ट्रॉफी हो प्रयास होना चाहिए कि वह भारत को मिले. उन्होंने कहा कि बिहार हमेशा दूसरे राज्यों को रास्ता दिखाता है. मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है कि राजगीर में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना हुई और अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन राजगीर में हो रहा है. इस प्रतियोगिता में सभी को फ्री इंट्री है. यह दूरगामी सोच है कि जब लोग व बच्चे वहां चैपिंयनशिप को देखने जायेंगे तो उनमें जिज्ञासा जागेगी कि स्पोर्ट्स में हम कैसे प्रतिभागी बन सके.खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही
डीएम ने कहा कि बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हर जिले में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट होते हैं. हाल ही में वैशाली जिले में 19 जिले के खिलाड़ियों ने यहां आयोजित टूर्नामेंट में भाग लिया था. खेल विभाग सभी जिले में पंचायतस्तरीय खेल मैदान के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर रही है. वैशाली की 278 पंचायत में खेल मैदान का निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर खेल विभाग को भेजा गया है, ताकि आने वाली पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक हो सके और खिलाड़ियों को बेहतर खेल मैदान मिल सके. कहा कि वैशाली के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान कायम कर बिहार का मान बढ़ाया है तथा सरकारी नौकरी प्राप्त की है. सरकार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना युवा खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरक साबित हुई है.खेल में भी करियर बना सकते हैं बच्चे
एसपी हर किशोर राय ने कहा कि यह हम सबके लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. बिहार में अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है. खेल के प्रति जागरूकता के लिए यह ट्रॉफी गौरव यात्रा हो रही है. पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद भी जरूरी है. खेल में भी बच्चे करियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से निश्चित रूप से खेल के प्रति एक उत्साह का माहौल बनेगा. इस दौरान डीएम-एसपी ने गौरव यात्रा के साथ आये खिलाड़ियों के टीम लीडर राणा प्रताप सिंह के साथ टीम की सदस्य श्रुति कुमारी, श्वेत निशा, सत्येंद्र कुमार, राकेश कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह, अमर भारती, कुश कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश, रवि शंकर, सौरभ तथा तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के फोटोग्राफर चंदन को वैशाली के विश्व शांति स्तूप का मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं ट्रॉफी गौरव यात्रा के टीम लीडर राणा प्रताप ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त हॉकी का छोटा स्टीक एवं एशिया हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का मस्कट गुड़िया, को डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारियों को प्रदान किया.बच्चों ने किया मार्शल आर्ट का प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने ट्रेनर रूपाली के निर्देशन में मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के प्रारंभ स्वागत गान से सभी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन कौशर परवेज खान ने तथा धन्यवाद ज्ञापन खेल पदाधिकारी शालिनी ने किया. इस मौके पर डीडीसी शम्स जावेद अंसारी, एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह, डीपीआरओ नीरज, विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल, एसडीएम रामबाबू बैठा, एसडीपीओ ओम प्रकाश तथा खेल पदाधिकारी शालिनी सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है