13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. फरार अभियुक्तों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

अभियान के दौरान पुलिस ने 23 कुर्की का निष्पादन किया, वहीं कुर्की मामले में 46 अभियुक्ताें के परिजनों को इश्तेहार तामिला कराया गया

हाजीपुर . जिले के विभिन्न थाने की पुलिस ने लंबित गिरफ्तारी, कुर्की व इश्तेहार के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने 23 कुर्की का निष्पादन किया. वहीं कुर्की मामले में कुल 46 अभियुक्ताें के परिजनों को इश्तेहार तामिला कराया गया. इस दौरान एक आरोपित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. बताया गया कि विभिन्न गंभीर मामलों में काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शनिवार को 23 कुर्की का निष्पादन किया गया है. अभियान के दौरान महुआ थाना की पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे गोरीगामा गांव निवासी पवित्र राम की पत्नी भेली देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है. वहीं पुलिस ने काफी समय से पुलिस को चकमा देर फरार चल रहे वांछित अभियुक्त हसनपुर ओस्ती गांव निवासी मो अशरफ उर्फ मुन्ना के पुत्र मो सोनू के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. जंदाहा थाना की पुलिस ने हत्या तथा आर्म्स एक्ट मामले में काफी समय से फरार चल रहे नामजद वांछित अभियुक्त बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर कुतुबपुर गांव निवासी चौधरी के पुत्र सन्नी कुमार के घर की कुर्की जब्ती कर सभी सामानों को जब्त कर लिया है. वह काफी समय से फरार चल रहा है. राजापाकर थाना की पुलिस ने अभियान के दौरान फरार अभियुक्त राजापाकर गांव निवासी मो अब्दुल हकीम के पुत्र मो मुस्लिम के घर कुर्की की कार्रवाई की है. वहीं जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने फरार वारंटी पहाड़पुर गांव निवासी लखन दास के पुत्र अशोक दास के घर पहुंच कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें