Loading election data...

शराब खरीद-बिक्री की सूचना पर पहुंची एएलटीएफ पर हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला की घटना, दो नामजमद व 10-12 अज्ञात पर प्राथमिकी, दो आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:45 PM

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला में शराब पीने और बेचने की सूचना पर पहुंची एएलटीएफ टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एएलटीएफ प्रभारी प्रेम राम, पीसी सुरेंद्र पाल एवं महिला सिपाही पिंकी कुमारी शामिल हैं. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में कराया गया. मामले में जुड़ावनपुर थाना में दो नामजद एवं दस-बारह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक महिला समेत दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला के मुकेश कुमार की पत्नी बबीता देवी एवं राम देनी साह के पुत्र गोपाल साह बताये गये हैं. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना बीते शुक्रवार की शाम की बतायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में महिला सिपाही पिंकी कुमारी ने आरोप लगाया है कि एएलटीएफ प्रभारी राघोपुर के साथ विशेष छापेमारी के लिए पुलिस टीम निकली थी. इसी दौरान पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला में शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अचानक 10 से 12 अज्ञात व्यक्ति एवं एवं दो-तीन महिला वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए एक आरोपित ने महिला सिपाही का राइफल छीनने का प्रयास किया. वहीं पीसी सुरेंद्र पाल पर लाठी व रॉड से हमला कर दिया. एएलटीएफ प्रभारी प्रेम राम के साथ भी हाथापाई की गयी. इसी दौरान जुड़ावनपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंच गयी, जिसे देखकर सभी आरोपित भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने बबीता देवी एवं गोपाल साह को गिरफ्तार कर लिया. एक पखवाड़ा पूर्व भी हुआ था हमला जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पहुंची एएलटीएफ की टीम पर हमला करने की घटना के करीब बीस दिन पूर्व जुड़ावनपुर थाना की पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था. बीते 24 अगस्त को जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिम गांव में नशा की हालत में हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ने गयी जुड़ावनपुर थाना की पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. उस वक्त जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव समेत सब इंस्पेक्टर जया कुमारी, सैप जवान समशोन बाडला, राजमोहन पासवान, चालक शिवकुमार एवं सिपाही राकेश कुमार घायल हो गये थे. मामले में थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला में शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर पहुंची एएलटीएफ की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इस मामले में दो नामजद व दस-बारह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version