Loading election data...

भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो गिरफ्तार

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक राघोपुर पश्चिमी के समीप हंगामे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर हंगामा कर रहे लोगों ने हमला कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंची जुड़ावनपुर थाना की पुलिस टीम पर भी हमला किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 5:43 PM

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक राघोपुर पश्चिमी के समीप हंगामे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर हंगामा कर रहे लोगों ने हमला कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंची जुड़ावनपुर थाना की पुलिस टीम पर भी हमला किया गया. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट आयी है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राघोपुर पश्चिमी के ही अमित कुमार और अमिक कुमार शामिल हैं. फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शनिवार की शाम डायल 112 को सूचना मिली कि कुछ लोग जमीन विवाद में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 वहां पहुंच गयी. 10-15 लोग वहां आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. जैसे ही पुलिस ने उनलोगों को समझाने का प्रयास किया, तो वे आक्रोशित हो गये और टीम पर हमला कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने फिर धक्का-मुक्की शुरू कर दी. घटना में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ जया कुमारी, सैप जवान समशोन बाडला, राजमोहन पासवान, चालक शिवकुमार एवं सिपाही राकेश कुमार को चोटें आयी. हालांकि, कुछ समय बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और मौके से दो को गिरफ्तार कर लिया. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज व मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पर हमला किया गया था. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version