ओवर लोड वाहनों की जांच करने के दौरान उपद्रवियों ने परिवहन विभाग के कर्मियों पर किया हमला, एक आरोपित गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित सैदपुर रजौली गांव के पास बालू की ओवर लोडिंग के विरुद्ध वाहन जांच की कार्रवाई करने गयी परिवहन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:12 PM

हाजीपुर.

सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित सैदपुर रजौली गांव के पास बालू की ओवर लोडिंग के विरुद्ध वाहन जांच की कार्रवाई करने गयी परिवहन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. हमला में परिवहन विभाग के एक दारोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. वहीं बालू माफियाओं ने परिवहन विभाग के दो सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में विभाग के अधिकारी ने सदर थाना में अज्ञात बालू माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुटी है.जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात 11 बजे के करीब परिवहन विभाग के अधिकारियाें ने सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित सैदपुर रजौली गांव के पास बालू की ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए चेकपोस्ट लगाया था. चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन विभाग के अधिकारी व पुलिस वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक ओवरलोड बालू लदी ट्रक को पुलिस ने रोक कर जांच करने में जुटी ही थी कि अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जबतक पुलिस कर्मी व विभाग के अधिकारी कुछ समझ पाते, उपद्रवियाें ने दो पुलिस वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान अचानक हुए हमले में परिवहन विभाग के दारोगा हर्ष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कई अन्य कर्मियों को भी चोट लगी है. आनन-फानन में विभाग के कर्मियों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल दारोगा व अन्य कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस के पहुंचते ही सभी उपद्रवी इधर-उधर भाग निकले. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि डीटीओ कार्यालय के पदाधिकारी सैदपुर रजौली गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने चेकिंग कर रहे टीम पर हमला कर दिया था. इस मामले में परिवहन विभाग के दारोगा हेमा कुमारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर लगभग तीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित गर्दनियां चौक निवासी चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version