संपत्ति के लालच में चाची व चचेरे भाइयों ने की थी मासूम की हत्या

सहदेई थाना क्षेत्र के बिहजादी गांव से बीते 22 मई को बरामद आठ वर्षीय बच्चे के शव मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाइयों व चाची समेत पांच लोगों कोे गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:04 PM
an image

हाजीपुर. सहदेई थाना क्षेत्र के बिहजादी गांव से बीते 22 मई को बरामद आठ वर्षीय बच्चे के शव मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाइयों व चाची समेत पांच लोगों कोे गिरफ्तार किया है. बच्चे की हत्या संपत्ति के लालच में की गयी थी. यह जानकारी रविवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि सहदेई बुजुर्ग निवासी प्रियंका देवी पति स्व लक्ष्मी राम ने अपने आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के बीते 18 मई से लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी. 21 मई को पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी. इस टीम में डीआईयू को भी शामिल किया गया. जांच के दौरान 22 मई को बिहजादी चंवर से बच्चे का शव पानी से बरामद किया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने मृतक की चाची व चचेरे भइयों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान संपत्ति हड़पने की नियत से की गयी थी. छह माह पहले दादी के श्राद्ध में बनायी थी योजना एसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि करीब छह माह पहले प्रिंस की दादी के श्राद्ध कार्यक्रम में उसके चाचा-चाची व चचेरे भाइयों ने प्रिंस व उसके पिता लक्ष्मी राम की हत्या की योजना बनायी थी. लेकिन बाद किसी कारणवश यह योजना सफल नहीं हो सकी. इसी दौरान बीते 29 अप्रैल को प्रिंस के पिता की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके चाचा-चाची व चचेरे भाई प्रिंस को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे. इस पूरी घटना का मुख्य साजिशकर्ता प्रिंस का चचेरा भाई पंकज कुमार बताया गया है. मौका मिलते ही प्रिंस का चचेरा भाई साहिल कुमार उसे बहला फुसलाकर साइकिल से उसे चंवर में ले गया और गमछा से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. दो दिनों तक शव को एक निर्माणाधीन मकान में छिपाने के बाद शव को चंवर में फेंक दिया. बीते 22 को बच्चे का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान धनेश राम के पुत्र साहिल कुमार, विवेक कुमार, पत्नी शीला देवी, भाई पंकज कुमार एवं उसकी पत्नी मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version