सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर लालगंज थाना के लंगड़ा चौक के समीप सोमवार की रात सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:32 PM

लालगंज

नगर

. लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर लालगंज थाना के लंगड़ा चौक के समीप सोमवार की रात सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक 40 वर्षीय चंद्रशेखर महतो वैशाली थाना क्षेत्र का अमृतपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के लंगड़ा चौक के समीप लालगंज से हाजीपुर की तरफ जा रही ऑटो में तेज रफ्तार वाहन ने धक्का मार दिया. इस घटना में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मृतक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय चंद्रशेखर महतो के रूप में हुई. घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गद्दोपुर से शराब लदी पिकअप जब्त : महुआ.

महुआ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब लदी एक पिकअप वैन जब्त कर ली. जब्त वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि मंगरू चौक से छतवारा जानेवाली बाईपास सड़क से एक वैन चालक द्वारा शराब की खेप खेपाने की कोशिश की जा रही है.तभी सब इंस्पेक्टर छोटेलाल पटवारी ने दल बल के साथ गद्दोपुर पुल के पास पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान विदेशी शराब लदी वैन जप्त कर ली गयी. जब्त वैन से पुलिस ने 1020 लीटर शराब बरामद की है. इस मामले में बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी थाना कांड संख्या 1409/24 दर्ज कर पुलिस शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

नाबालिग के साथ छेड़खानी मामले में युवक गिरफ्तार : महुआ.

महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर बेझा गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में नाबालिक के साथ की गई छेड़खानी मामले में पीड़िता के परिजनों ने एक लिखित आवेदन महुआ थाना में देकर थाना कांड संख्या 1410/24 दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने मामला को गंभीरता से लेते हुए पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version