हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मार्ग स्थित हरौली चौक के पास एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में ऑटो चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 तथा सदर थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल ऑटो सवार एक युवती समेत तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.घटना के संबंध में बताया गया कि ऑटो चालक लालगंज से ऑटो पर सवारी लेकर हाजीपुर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान हरौली चौक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सीएनजी ऑटो सड़क किनारे पलट गया. जिसमें टेंपो चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायल अवस्था में रोड पर लोगों को तड़पते देख मौके पर आसपास के लोग जुट गये. गंभीर रूप से घायल लोगों की पहचान लालगंज के खंजाहाचक गांव निवासी रंजन कुमार, अनिल कुमार एवं कोमल कुमारी के रूप में हुई है. बताया गया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से तीन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. पुलिस ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी है. घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है