हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उजियार के पातेपुर विधान सभा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर मतदान के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.
शुक्रवार को बीडीओ एवं सीओ के साथ नगर परिषद के पदाधिकारी पंचायतवार घूम घूम कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके लिए जिला स्तर से पंचायतवार रोस्टर जारी किया गया था. अलग अलग पंचायतों में भ्रमण के दौरान मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान के साथ ही माइकिंग द्वारा मतदान की तिथि, निर्धारित समय, मतदाता पहचान हेतु 12 वैकल्पिक दस्तावेज तथा मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे टेंट, पानी, मेडिकल किट, व्हील चेयर आदि के संबंंध में जानकारी दी गयी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों ने जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, बीएजी तथा बीएलओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने मतदाताओं से मिलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है