मतदान प्रतिशत बढ़ाने चलाया जागरूकता अभियान
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उजियार के पातेपुर विधान सभा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.
हाजीपुर. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उजियार के पातेपुर विधान सभा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर मतदान के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.
शुक्रवार को बीडीओ एवं सीओ के साथ नगर परिषद के पदाधिकारी पंचायतवार घूम घूम कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके लिए जिला स्तर से पंचायतवार रोस्टर जारी किया गया था. अलग अलग पंचायतों में भ्रमण के दौरान मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान के साथ ही माइकिंग द्वारा मतदान की तिथि, निर्धारित समय, मतदाता पहचान हेतु 12 वैकल्पिक दस्तावेज तथा मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे टेंट, पानी, मेडिकल किट, व्हील चेयर आदि के संबंंध में जानकारी दी गयी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों ने जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, बीएजी तथा बीएलओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने मतदाताओं से मिलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार भेरोखरा एवं चांदपुर फतह पंचायत में लालगंज बीडीओ, हरलोचनपुर सुक्की एवं डढ़ुआ पंचायत में भगवानपुर बीडीओ, मौदह चतुर एवं मौदह बुजुर्ग पंचायत में वैशाली बीडीओ, टेकनारी पंचायत में पटेढ़ी बेलसर बीडीओ, सिमरवारा एवं सैदपुर डुमरा पंचायत में गोरौल बीडीओ, मंडई डीह पंचायत में सहदेई बुजुर्ग बीडीओ, डभैच्छ एवं निलोरुकुंदपुर पंचायत में महुआ बीडीओ, तिसीऔता धर्मपुर पंचायत में चेहराकला बीडीओ, महथी धर्मचंद पंचायत में राजापाकर बीडीओ, बरडीहा तुर्की एवं नीरपुर पंचायत में देसरी बीडीओ, नगर पंचायत पातेपुर में जंदाहा बीडीओ, लदहो पंचायत में महनार बीडीओ, गोविंदपुर बेला में बिदुपुर बीडीओ, बलिगांव में राघोपुर बीडीओ, अगरैल खुर्द में सीओ लालगंज, चकजादो में वैशाली सीओ, बेला दरगाह में पटेढ़ी बेलसर सीओ, अलीनगर लेवढन में गोरौल सीओ, खोआजपुर वस्ती में महुआ सीओ,बहुआरा में चेहराकलां सीओ, मालपुर में राजापाकर सीओ, राघोपुर नरसंडा में देसरी सीओ, बकाढ़ पंचायत में सहदेई सीओ, अजीजपुर चांदे में बिदुपुर सीओ, मरुई में राघोपुर सीओ, लक्ष्मीपुर बरबट्टा में महनार सीओ, अदलपुर में ईओ महनार, नाड़ी खुर्द में ईओ लालगंज तथा मानसिंहपुर बिझरौली पंचायत में ईओ महुआ तैनात थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है