सड़क सुरक्षा व हादसे को कम करने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी : एडीएम

इस दौरान अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ 31 जनवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों व चौक चौराहों पर घूम-घूमकर प्रचार करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:19 PM

हाजीपुर.

यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने एवं सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीटीओ धीरेंद्र कुमार तथा एडीटीओ रूचि प्रिया ने संयुक्त रूप से कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. इस दौरान अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ 31 जनवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों व चौक चौराहों पर घूम-घूमकर प्रचार करेगा. इस संबंध में डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं आमलोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी है. इसके अलावा गुड सैमेरिटन के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया. डीटीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस या डायल 112 को सूचित करें. घायल व्यक्ति को शीघ्र अस्पताल पहुंचाए. गुड सैमेरिटन को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति-पत्र तथा जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है. बताया गया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हमेशा वाहन की गति धीमी करें. क्रॉसिंग पर पहले पैदल यात्रियों को सड़क पार करने दें. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं. यातायात के नियमों और चिह्नों का पालन करें. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें. इस दौरान नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार, बीडीओ महुआ, एमवीआई रवि कांत कुमार, विकास कुमार, प्रिया कुमारी एवं ईएसआई समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

25 वाहनों का किया गया फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत :

डीटीओ ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को परिवहन कार्यालय के सामने टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन फिटनेस कैंप लगाया गया. इस दौरान 50 वाहनों की फिटनेस परीक्षण की गयी, जिसमें में 25 वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत किया गया. एमवीआइ ने बताया कि विशेष वाहन फिटनेस कैंप में मालिक अपने वाहनों की फिटनेस की जांच करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिटनेस परीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि वाहन सड़क पर चलने के योग्य है या नहीं.

लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है जागरूकता रथ को रवाना :

एडीटीओ रूचि प्रिया ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत रथ को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है. जागरूकता से ही सड़क हादसे की संख्या को कम किया जा सकता है. लोग अक्सर जानकारी के अभाव में सड़क हादसे का शिकार हो जाते है. बताया गया कि आमलोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, ओवर लोडिंग नहीं करने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने आदि के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version