पासिंग आउट परेड में नौ सहायक अधीक्षक व 107 कक्षपालों को दिया गया बैज

मुख्य अतिथि हाजीपुर मंडल काराधीक्षक रूपक कुमार एवं बीका के निदेशक नीरज कुमार झा ने परेड की सलामी ली एवं मार्च पास्ट का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:39 PM

हाजीपुर.

बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर में रविवार को बिहार कारा सेवा के नौ प्रशिक्षु सहायक अधीक्षकों के आधारभूत प्रशिक्षण सत्र एवं राज्य के विभिन्न काराओं के 2015 में भूतपूर्व सैनिक, होमगार्ड कोटे से नियुक्त 107 कक्षपालों का पासिंग आउट परेड संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि हाजीपुर मंडल काराधीक्षक रूपक कुमार एवं बीका के निदेशक नीरज कुमार झा ने परेड की सलामी ली एवं मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षु सहायक अधीक्षकों एवं कक्षपालों को कर्तव्य निष्ठा, तत्परता एवं राष्ट्र सेवा की शपथ दिलायी. इसके बाद नौ सहायक अधीक्षकों को प्रशिक्षणोपरांत बैज प्रदान किया गया. मंडल कारा भभुआ के सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार सौरभ को परेड कमांडर के लिए साथ ही द्वितीय परेड कमांडर, प्लाटून कमांडर, सह प्लाटून कमांडर, राष्ट्रीयध्वज वाहक, काराध्वज वाहक, उत्कृष्ट पीटी व ड्रील एवं उत्कृष्ट अनुशासन के लिए भी संबंधित प्रशिक्षुओं को मेडल प्रदान किया गया. ओवरऑल टॉपर वन टू थ्री रैंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल, मार्चपास्ट एवं परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लाटून-03 को चयनित कर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान आयोजित विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीका के निदेशक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज नौ प्रशिक्षु सहायक अधीक्षकों के चतुर्थ बैच एवं वर्ष 2015 में भूतपूर्व सैनिक,होमगार्ड कोटे से नियुक्त 107 (एक सौ सात) कक्षपालों के तीन माह के सांस्थिक प्रशिक्षणोपरांत समापन कार्यक्रम है. सभी प्रशिक्षु पूर्णतः प्रशिक्षित होकर आज यहां से अपने कर्तव्य पर जायेंगे. उन्होंने प्रशिक्षित सहायक अधीक्षक एवं कक्षपालों से प्रशिक्षण की रूप रेखा एवं उद्देश्यों पर चर्चा की. सभी को सहनशीलता, अनुशासन एवं समन्वय बनाये रखने के लिये प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भावी कार्य स्थल पर निरंतरता बनाये रखते हुए अनुशासन का परिचय देने का आह्वान किया. हाजीपुर मंडल कारा अधीक्षक ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आज काफी महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि आज आपका प्रशिक्षण पूर्ण हुआ है. सहायक अधीक्षकों एवं कक्षपालों को वर्दी की महत्ता तथा उनके कर्तव्यव का बोध कराते हुए शुभकामनाएं दी. मंच संचालन बीका की प्रोबेशन पदाधिकारी अंकिता कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बीका के उपनिदेशक अमर शक्ति ने किया. इस मौके पर बीका के विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश शांति भूषण, सहायक निदेशक, अभियोजन कोषांग अमित कुमार, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर शालिनी, बिहार जेल मेंस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्य एवं बीका, हाजीपुर के सभी कर्मी तथा सभी प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version