हाजीपुर.
नगर थाना क्षेत्र के राम बालक चौक के पास बाइक सवार बदमाश बाइक सवार शिक्षक को धक्का मारकर गिराने के बाद 50 हजार रुपये व कागजात से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. बैग में बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, बाइक के कागजात, शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड की मूल कॉपी एवं अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र थे. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित शिक्षक से पूछताछ के बाद घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम निवासी देव कुमार सिंह के पुत्र प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सहदेई के शिक्षक रमण कुमार शहर के सिनेमा रोड स्थित एसबीआइ की शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने राम बालक चौक के पास पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार शिक्षक गिर गये. बैग झपट कर बदमाश राम प्रसाद चौक की तरफ भाग गये. शिक्षक के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग जुट गये. शिक्षक ने लोगों के सहयोग से घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने पीड़ित शिक्षक एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने तथा बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षक ने अज्ञात बदमाशाें के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बदमाशों की पहचान करने तथा गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है