Hajipur News : 251 पैक्स में होगा चुनाव, बीडीओ होंगे निर्वाची पदाधिकारी

Hajipur News : जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. प्रथम फेज में मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जा चुका है. जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 25 अक्तूबर तक फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हो जायेगा. 22 अक्तूबर तक मतदाता सूची को लेकर मतदाता अपना दावा-आपत्ति के लिए आवेदन दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:52 PM

हाजीपुर. जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. प्रथम फेज में मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जा चुका है. जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 25 अक्तूबर तक फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हो जायेगा. 22 अक्तूबर तक मतदाता सूची को लेकर मतदाता अपना दावा-आपत्ति के लिए आवेदन दे सकते हैं. हालांकि निर्वाचन के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है. अधिसूचना जारी होने के पहले ही पैक्स प्रतिनिधि अपने-अपने पाले में अधिक-से -अधिक वोटरों के नाम जोड़ने में जुटे हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने बताया कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार के जारी गाइडलाइन के अनुसार पांच चरणों में मतदान कराया जाएगा. इसके लिए पिछले दो माह से वोटर लिस्ट फाइनल करने का काम किया जा रहा है. वैशाली जिले में प्रथम फेज में हुए मतदाता सूची के प्रकाशन में कुल चार लाख मतदाताओं का नाम शामिल है. हालांकि आगामी 22 अक्तूबर तक दावा-आपत्ति के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है. इस दौरान कुछ मतदाताओं की संख्या में थोड़ा-बहुत का अंतर आने की संभावना है. फाइनल मतदाता सूची प्रकाशन के बाद ही सही मायने में मतदाताओं की संख्या बतायी जा सकती है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 251 पैक्स के लिए मतदान होना है.

नाम जोड़ने व हटाने के लिए प्रतिनिधियों में मची है होड़

बताया गया कि पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर पिछले दो महीने से होड़ मची है. प्रबंध समिति द्वारा अपने पक्ष के मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. कई प्रखंडों में नाम की हेराफेरी को लेकर कई मामले कोर्ट में भी जा पहुंचे हैं. हालांकि नाम जोड़ने के लिए प्रबंधकारिणी समिति ही अधिकृत है. नाम हटाने के लिए जिला स्तर पर अपीलीय प्राधिकार के अधिकारी ही आवेदन में दिये गये साक्ष्य के आधार पर निर्णय ले सकते हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सभी प्रखंडों के बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. दावा आपत्ति से लेकर अंतिम सूची के प्रकाशन आदि की सारी जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही मतदान को लेकर भी बीडीओ ही स्थल सत्यापन से लेकर मतदान के दौरान भी अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे. इसके लिए जिला स्तर से गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version