hajipur news. प्रथम बिहार राज्यस्तरीय सब जूनियर लगोरी चैंपियनशिप की विजेता बनी बेगूसराय टीम
ज्ञान ज्योति गुरुकुलम बिदुपुर वैशाली के परिसर में पहली बार आयोजित हुई लगोरी (बालिका अंदर 14) राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 16 जिलों की 200 से अधिक गर्ल्स खिलाड़ियों ने भाग लिया.
हाजीपुर . प्रथम बिहार राज्यस्तरीय सब जूनियर लगोरी (बालिका अंडर-14) प्रतियोगिता की विजेता बनने का गौरव बेगूसराय की टीम को मिला. वहीं, नौगछिया की टीम उपविजेता रही. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण के साथ रविवार को यह प्रतियोगिता संपन्न हुई.
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में वैशाली जिला लगोरी संघ की ओर से ज्ञान ज्योति गुरुकुलम में आयोजित प्रथम बिहार राज्यस्तरीय सब जूनियर (अंडर-14 बालिका ) लगोरी प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ने नौगछिया की टीम को दो के मुकाबले एक सेट से हराकर फाइनल का खिताब जीता. इससे पूर्व खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय की टीम ने क्रीड़ा भारती (उत्तर बिहार) की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल में नौगछिया की टीम ने नालंदा की टीम को हराकर फाइनल में स्थान बनाया. इससे पूर्व लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वैशाली, नालंदा, भागलपुर, समस्तीपुर, नवगछिया तथा क्रीड़ा भारती (उत्तर बिहार) की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी. ज्ञान ज्योति गुरुकुलम बिदुपुर वैशाली के परिसर में पहली बार आयोजित हुई लगोरी (बालिका अंदर 14) राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 16 जिलों की 200 से अधिक गर्ल्स खिलाड़ियों ने भाग लिया.प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी बेगूसराय की शिवानी
क्रीड़ा भारती (उत्तर बिहार) तथा नालंदा की टीम को द्वितीय रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गयी. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब बेगूसराय टीम की खिलाड़ी शिवानी कुमारी को दिया गया. बेस्ट ब्रेकर का खिताब बेगूसराय टीम की साक्षी कुमारी को तथा बेस्ट हीटर का खिताब नौगछिया टीम की खिलाड़ी लक्ष्मी कुमारी को दिया गया. सबसे अनुशासित टीम का खिताब वैशाली की टीम को दिया गया.
फाइनल मुकाबले के बाद पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, दरौंदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास जी, लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव रंधीर कुमार,वैशाली जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष परवेंद्र सिंह, सचिव अभय कुमार आर्य, समाजसेवी टिंकेश कुमार, रघुनाथपुर के प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, मैरवा सीवान के शशि सिंह, भाजपा नेता मुकेश सिंह, मुखिया धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, मदरेश ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा हर संभव सहयोग जारी रहेगा. आशा है कि इस खेल में भी बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरायेगी. दरौंदा के विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए बिहार सरकार कार्य कर रही है. मैच को सफल बनाने में रेफरी पंकज कुमार, शिवम कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, श्याम कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, कृष्णनंदन कुमार, अमन कुमार, सुप्रभात कुमार तथा ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के छात्रों का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली जिला लगोरी संघ अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने की तथा संचालन सचिव अभय कुमार आर्य ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है