hajipur news. घर का ताला तोड़ कर ढाई लाख के सामान की चोरी
तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव में बुधवार की देर रात हुई घटना, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की
पातेपुर . तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव में एक बंद घर का ताला तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ने के बाद घर के भीतर रखे आलमीरा, बक्सा आदि का लॉक तोड़ कर लगभग लगभग ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली है. स्थानीय लोगों की सूचना पर घर पहुंचे गृहस्वामी ने घटना की सूचना तिसिऔता थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव निवासी मनीष कुमार के घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर ली. आसपास के लोगों ने गुरुवार की अहले सुबह घर के गेट का ताला टूटा देख इसकी सूचना घर के मालिक मनीष कुमार को दी. सूचना मिलते ही मनीष अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे. घर के भीतर देखा, तो अलमारी एवं बक्सा आदि खुला था तथा सभी सामान बिखड़े थे. बताया गया कि चोरों ने आलमारी में रखे सोने एवं चांदी के आभूषण के साथ महंगे कपड़े, बर्तन आदि समेत लगभग ढाई लाख रुपये के सामान चोरी कर ली है. बताया गया कि मनीष अपने पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु में रहते हैं. साल में दो-तीन बार घर आना जाना होता है. मनीष ने बताया साला की शादी को लेकर वे पूरे परिवार के साथ हाजीपुर आये हुए थे. इसी दौरान गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि घर में चोरी हो गयी है, जिसके बाद घर पहुंच कर देखा तो घर का सारा सामान गायब था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर घर के मालिक एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की है. इस मामले में लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है