11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर की गोली मार हत्या

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा बाइपास में मीनापुर लक्ष्मण चौक पर अपराधियों ने बाइक सवार भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर की गोली मार कर हत्या कर दी और बाइक लेकर भाग निकले.

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा बाइपास में मीनापुर लक्ष्मण चौक पर अपराधियों ने बाइक सवार भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर की गोली मार कर हत्या कर दी और बाइक लेकर भाग निकले. मृतक 45 वर्षीय सुरेश कुमार सिंह नगर थाने के नौरंगाबाद में जितन चौक के समीप के रहनेवाले स्व गंगा विशुन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार सिंह बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने भी काफी देर तक जांच की. बताया जाता है कि सुरेश इन दिनों इलेक्ट्रिक के काम की ठेकेदारी करता था. इसके पूर्व भोजपुरी फिल्म बिटिया सदा सुहागन रहा में बतौर प्रोड्यूसर था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो लोग लक्ष्मण चौक के निकट पहुंचे. इसी दौरान पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बाइक चला रहे सुरेश के ऊपर गोली चला दी. गोली लगने से घायल होकर सुरेश रोड पर गिर गया और बाइक के पीछे बैठा युवक वहां से बाइक लेकर नीम चौक की ओर भाग निकला. बताया जाता है कि सुरेश कुमार िसंह को तीन गोलियां मारी गयी है. उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश भी थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गये. युवक के पास से पुलिस को एक बैग मिला है, जिसमें टिफिन का डब्बा, पानी की बोतल दो कॉपी और अन्य सामान मिला है. बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसकी एक पुत्री है. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो-राेकर बुरा हाल है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि लक्ष्मण चौक के निकट एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें