थके हुए हैं मुख्यमंत्री, नहीं संभल रहा बिहार व गृह मंत्रालय : तेजस्वी

शुक्रवार को राघोपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:07 PM
an image

राघोपुर.

शुक्रवार को राघोपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है. उनको कुछ आता पता नहीं है, जो अधिकारी बोलते हैं वही सुनते और करते हैं. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री थके हुए हैं. उनसे बिहार और गृह मंत्रालय नहीं संभाल रहा है. अपराधियों में खौफ नहीं रह गया है. कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं ना किसी को बचाते हैं और ना फंसाते हैं. चुनाव में जिसकी जरूरत पड़ती है उसको जेल से बाहर निकलवा लेते हैं और फिर अंदर करवा देते हैं. नेता प्रतिपक्ष जेठुली घाट से नाव से राघोपुर पहुंचे. रुस्तमपुर से वीरपुर तक सड़क मार्ग से गये. लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी. कई पंचायत में लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाने एवं ट्रांसफाॅर्मर जलने पर बिजली विभाग द्वारा समय पर नहीं लगाने की शिकायत की. लोगों ने बिजली विभाग के जेई पर फोन रिसीव नहीं करने की शिकायत की. राघोपुर के निचले इलाके वाले बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. साथ ही राघोपुर में गंगा नदी किनारे हो रहे कटाव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पहाड़पुर पूर्वी गांव में गड्ढा में डूबकर हुई मौत मामले में मृतक के परिवार वालों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं मृतक के परिवार वालों को चार लाख रुपये अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ को दिया. वीरपुर के फेनुआबाद में ग्रामीणों ने शिकायत की कि यहां स्कूल में करीब 800 बच्चे नामांकित है. बैठने की व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी ने मौके से डीएम यशपाल मीना से बात की. साथ ही अपने मद से इस विद्यालय में दो कमरे का निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने मोहनपुर रेफरल अस्पताल परिसर में 13 दिव्यांग के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर वीरपुर का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश, सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी, राजद नेता सुबोध राय, प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय, सुरेंद्र राय, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम राय, विकास कुमार गौरव, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version