Bihar: हाजीपुर में पुलिस पर हमला, अपराधी ने दांत से चबा गया थानेदार का कान

Bihar: बिहार के हाजीपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमले की सूचना है. अपराधी ने दांत से थानेदार का कान खा गया. इस मामले में आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

By Ashish Jha | May 9, 2024 2:00 PM
an image

Bihar: हाजीपुर. लूट के एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधी ने हमला बोल दिया है. अपराधी ने थानेदार को लहूलुहान कर डाला. शातिर बदमाश ने गिरफ्तार करने के दौरान थानेदार का कान दांत से काट डाला और कान के आधे हिस्से को उखाड़ दिया. घटना गोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की है. घायल थानेदार का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

दांतों से कान काट खाया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटहारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ लूटकांड के अभियुक्त कन्हैया कुमार को गिरफ्तार करने गोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव पहुंची थी. पुलिस टीम ने छापेमारी कर अभियुक्त को उसके घर से धर दबोचा. जैसे ही पुलिस टीम आरोपी कन्हैया कुमार को लेकर वहां से निकल रही थी, तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. अभियुक्त कन्हैया कुमार ने पुलिस जवानों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी का पिता राम प्रवेश सिंह पुलिस बलों पर टूट पड़ा और थानाध्यक्ष सोनू कुमार को दांतों से कान काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं नाखून से भी हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

पुलिस और अपराधी के बीच हो रही इस झड़प के दौरान गांव के अन्य लोग जमा हो गए. लोगों ने अभियुक्त को पुलिस टीम से छुड़ा लिया. हालात बिगड़ता देख पुलिस जवानों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गोरौल पुलिस ने जितेंद्र कुमार, दिलीप सिंह,गोलू कुमारी, छाया सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version