Bihar Crime: हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले में आम के पेड़ से रस्सी से लटकता शव मिला है. अब शव लटकता मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव एक चायवाले का बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.
पेड़ से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक के पीछे आम के बगीचे में चाय दुकानदार की आम के पेड़ से रस्सी से लटकता शव मिला है. मृतक की पहचान परमानंदपुर बुजुर्ग वार्ड संख्या दो निवासी स्वर्गीय राम भरोसी पंडित के 59 वर्षीय पुत्र रघुनाथ पंडित बताया गया है. शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुमौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
महुआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि अब्दुलपुर चौक के पीछे आम के बगीचे में लोगों ने आम के पेड़ में एक व्यक्ति का शव लटकता देखा, जिसके बाद आसपास भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब