Bihar Crime: कब्र खोदकर युवती का शव बाहर निकाला, अपने ही घरवालों पर लगे हत्या के आरोप
Bihar Crime: हाजीपुर के एक गांव में एक युवती के परिजनों पर ही उसकी हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगा है. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने युवती के शव को कब्र से बाहर निकलवाया. पढ़ें पूरी खबर...
Bihar Crime: हाजीपुर के वैशाली थानाक्षेत्र के दाउदनगर गांव के लालवन टोला वार्ड नंबर-8 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की हत्या कर शव को दफना देने का आरोप उसके घरवालों पर लगा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अंजनी कुमारी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से निकलवाया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी जानकारी दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय रुबीना खातून के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने किया था खुलासा घटना की जानकारी तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से लड़की की हत्या कर शव को गुपचुप तरीके से दफना देने की शिकायत की। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को बाहर निकाला गया।
रविवार की रात हुई थी संदिग्ध मौत
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की रात लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। परिवारवालों ने बिना किसी को सूचना दिए शव को कब्र में दफना दिया। लेकिन ग्रामीणों को इस पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
मृतका के पिता कोलकाता और भाई पटना में रहते थे। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को दफना दिया गया था। हालांकि, पुलिस अभी जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।