Loading election data...

हवाला के पैसे के साथ हाजीपुर के दो युवक नेपाल में गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी से नजदिक नेपाल में दो भारतीय नागरिकों  को नेपाल पुलिस ने 15 लाख रुपए के साथ पकड़ा है.

By Anshuman Parashar | August 26, 2024 8:57 PM

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी से नजदिक नेपाल में दो भारतीय नागरिकों  को नेपाल पुलिस ने 15 लाख रुपए के साथ पकड़ा है. दोनो आरोपी बिहार के हाजीपुर से हैं जो नेपाल में बिहार नम्बर की रेजिस्ट्रेशन  वाहन में सवार थे. वाहन चेकिंग के दौरान नेपाल पुलिस ने इन्हें शक के आधार पर पकड़ा. नेपाल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.

बरामद रुपयों का विवरण

हाजीपुर के दो युवक नेपाल में 15 लाख रुपयों के साथ पकड़े गए हैं. नेपाल महोत्तरी के हेड क्वॉर्टर के गणपति उपाधीक्षक विनोद केसी ने बताया कि अवैध रूप से लगभग 15 लाख भारतीय रुपये के साथ दो भारतीय नागरिकों को नेपाली पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तार लोगों को सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया है. दोनो आरोपी बिहार के हाजीपुर से हैं जो नेपाल में BR 31 AK 8807 नम्बर की वहां में सवार थे. पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की जांच की तो उसमें लगभग 15 लाख 24 हजार 900 भारतीय रुपये बरामद हुए. नेपाल पुलिस ने जब पैसों की बारे में पूछोई तो दोने ने कोई भी वैध जानकारी नहीं दी. 

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार युवकों की पहचान बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी 34 वर्षीय ललन कुमार और 26 वर्षीय मोहन कुमार के रूप में हुयी है. इनकी गिरफ्तारी  के बाद राजस्व अनुसंधान कार्यालय पथलहिया नेपाल के अधिकारी मामले की जाँच में जुट गए हैं. 

Also Read: शेखपुरा में करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बवाल काटा

नेपाल पुलिस के अधिकारी ने क्या कहा

इस मामले में नेपल के पुलिस उपाधीक्षक विनोद केसी ने बताया कि दोनो युवक नेपाल के काफी अंदर प्रवेश कर गए थे. दोनो आरोपियों को नेपाल के जलेश्वर बस पार्क के समीप गिरफ्तार किया गया. यहां भी दोनों नेपाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने की फिराक में थे. लेकिन इनकी गाड़ी चलाने की संदेहात्मक स्थिति को देखकर बस पार्क इलाके की पुलिस का शक बढ़ गया. 

Next Article

Exit mobile version